लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया…
एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योतिका कालरा, सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को उपाधि प्रदान करते हुए कहा कि सफलता परीक्षा में अच्छे अंक लेने से नहीं बल्कि अपने क्षेत्र में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने से मिलती है| उन्होंने कहा कि हमें केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए भी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए| उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए गुरु का सम्मान करना जरूरी है क्योंकि गुरु ईश्वर से भी ऊपर होता है जो कि हमें ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता बताता है|
इस अवसर पर 6 अनुसंधान विद्वानों( योगेश कुमार, स्नेहा कुमारी, धृति गुलाटी आहूजा, वृंदा, मनप्रीत सिंह एवं आलोक श्रीवास्तव) को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई| इसके अलावा अन्य 383 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विधि, विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं भेषजी आदि संकायो की उपाधि प्रदान की गई| दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योतिका कालरा जी द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 छात्रों( अमित कुमार, वैष्णवी एवं राकेश) को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जेवी देसाई ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2012 में हरियाणा राज्य निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 के तहत जिला पलवल में हुई थी| विश्वविद्यालय की शुरुआत 5 संकायो अभियांत्रिकी, प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान संकाय, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान संकाय के डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, अनुसंधान आदि के पाठ्यक्रमों से हुई| उसके पश्चात वर्ष 2015-16 में विधि एवं भेषजी संकाय की स्थापना की गई| वर्ष 2017-2018 में संबंध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय, वर्ष 2018-19 में कृषि विभाग, वर्ष 2019-20 में चिकित्सा सूक्ष्मजीव विज्ञान, उड्डयन एवं एयरपोर्ट प्रबंधन,भंडागार एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, अग्नि एवं औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन, एमपीटी आदि विभागों की स्थापना की गई| आगामी सत्रों में डेरी टेक्नोलॉजी, मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म आदि विभागों की स्थापना प्रस्तावित है| उन्होंने यह भी बताया कि इस सत्र में कॉरपोरेट संसाधन केंद्र 77 विद्यार्थियों को रोजगार दिला चुका है|
इस अवसर पर एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन समस्त संकायो के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष डॉ० सचिन गुप्ता, डॉ० राहुल वार्ष्णेय, डॉ० तरुण विरमानी, डॉ० मुकेश सैनी, डॉ० मनचंदा, देवेश भटनागर, दिव्या अग्रवाल, महेश धानु, संजय शर्मा एवं अध्यापक गण कर्मचारी गण के साथ उपस्थित रहे|
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट…