पाकिस्तान में इमरान खान के घर पर बलपूर्वक घुसने की तैयारी!..

पाकिस्तान में इमरान खान के घर पर बलपूर्वक घुसने की तैयारी!..

लाहौर, 19 मई । मुल्क की फौज और शहर की पुलिस आज पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। खान के किलेनुमा जमान पार्क आवास पर अर्धसैनिक बल, रेंजर और पुलिस कभी भी घुस सकते हैं। फौज और सत्तारूढ़ दल के हुक्मरान पहले ही कह चुके हैं कि इमरान खान के घर के अंदर 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं। इनको दबोचने के लिए फौज ताकत का प्रयोग करने के लिए तैयार है।

जमान पार्क के आसपास के इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया है। आसपास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। सनद रहे पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने इमरान खान को अपने आवास पर छिपे आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। यह अवधि 24 घंटे पहले खत्म हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हसन भट्टी ने दावा किया है कि जमान पार्क इलाके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है।

पंजाब प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने फिर कहा है कि अभी भी वक्त है इमरान खान खुद आतंकवादियों को सौंप दें। सनद रहे पूर्व प्रधानमंत्री खान ने पिछले सप्ताह अपनी गिरफ्तारी के बाद सरकारी एवं सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले से खुद को और अपनी पार्टी को अलग करते हुए बुधवार को इस हिंसा की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी।

इस बवाल के बीच राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान को नौ मई की घटना की निंदा करनी चाहिए। इमरान ने अभी तक हिंसा की खुले तौर पर निंदा नहीं की है। उधर, जमान पार्क के चारों तरफ 40 घंटे से बढ़ रही फौज की हलचल के बीच इमरान खान का हौसला पस्त हुआ है। वह 17 मई को ट्वीट कर चुके हैं कि अगली गिरफ्तारी से पहले शायद मेरा आखिरी ट्वीट है। सनद रहे कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट इमरान खान को किसी भी केस में गिरफ्तारी पर 31 मई तक के लिए रोक लगा चुका है।

सनद रहे इमरान खान के जमान पार्क वाले का घर का मेन गेट बुलेट प्रूफ है। इसकी मोटाई 1.5 इंच है। यह 16 फीट लंबा और 10 फीट ऊंचा है। घर की सुरक्षा में हमेशा 100 के आसपास प्राइवेट हथियारबंद सुरक्षाकर्मी होते हैं। इनके हथियारों में एके-47 भी हैं। घर की दीवारें भी पांच फीट से ज्यादा मोटी हैं। दावा तो यह भी है कि घर में कई गुप्त सुरंगें हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…