प्राइवेट कंपनी के दो कर्मियों ने फंदा लगाकर दी जान…
नोएडा, । अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मूल रूप से हापुड़ निवासी रोहित पुत्र दिनेश तोमर थाना फेस-2 क्षेत्र की अगर बस्ती में किराए पर रह रहा था। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बीती शाम उसके पड़ोस में रहने वाले किरायेदारों ने उसे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी। वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में किराए पर रहने वाले (21 वर्षीय) हिमांशु पुत्र विक्रम सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी। हिमांशु मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला था और देवला गांव में किराए पर रह रहा था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…