अमेजन वेब सर्विसेज 2030 तक भारत में 12.7 अरब डॉलर निवेश करेगी…
मुंबई, 18 मई । अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा में 2030 तक 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश करेगी। कंपनी क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये यह निवेश कर रही है।
अमेजन की क्लाउड कम्प्यूटिंग इकाई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय कारोबार में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। बयान के अनुसार जो नौकरियां सृजित होंगी, उसमें निर्माण, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य रोजगार शामिल हैं।
एडब्ल्यूएस ने बयान में कहा कि उसकी भारत में क्लाउंड संबंधित बुनियादी ढांचे में 1,05,600 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। इसके साथ 2030 तक भारत में कुल निवेश 1,36,500 (16.4 अरब डॉलर) पहुंच जाने का अनुमान है। कंपनी 2016 से 2022 के दौरान 3.7 अरब डॉलर (30,900 करोड़ रुपये) निवेश कर चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…