पहले छह ओवर में गेंदबाजी अच्छी नहीं थी : धवन…
धर्मशाला, 18 मई । दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारने के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। दिल्ली के बल्लेबाजों ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये थे।
धवन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि हम पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। हमें कुछ विकेट लेने चाहिये थे क्योंकि उस समय गेंद मूव कर रही थी।”
उन्होंने कहा, ”जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हमें उम्मीद बंधी हुई थी। लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया। उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली।” उन्होंने कहा, ‘‘हर पावरप्ले में हम 50.60 रन दे रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे। हमें पता था कि पहले दो तीन ओवर गेंद स्विंग करेगी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…