मौसम में खराबी के कारण दिल्ली से सिडनी जा रहे विमान में यात्रियों को हुई परेशानी…
नई दिल्ली, 17 मई । मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से बुधवार को सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को ‘नसों में खिंचाव ‘ संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी।
दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा।
अधिकारी ने बताया, “उड़ान के दौरान सात यात्रियों ने नसों में खिंचाव की समस्या होने की जानकारी दी। विमान में मौजूद कर्मियों ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ‘प्राथमिक चिकित्सा किट’ का उपयोग करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया।”
उन्होंने बताया कि सिडनी में एयर इंडिया के हवाईअड्डे के प्रबंधक ने विमान के उतरने पर चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…