पूर्वी अफगानिस्तान में विस्फोट, दो बच्चों की मौत, दो घायल…
खोस्त, 17 मई । अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में मंगलवार को एक घर में विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मुस्तगफिर गरबाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट इस्माईल खिल मंदोजई जिले के बहराम खिल गांव में स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजे हुआ, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, ग्रामीणों का कहना है कि धमाका मंगलवार तड़के एक घर के अंदर हुआ, जिसमें दो भाई-बहनों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…