ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव…

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव…

नई दिल्ली, 15 मई । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे, जबकि यूरोपीय बाजारों में बढ़त नजर आई थी। एशियाई बाजारों में आज अभी तक मिला-जुला रुख है। भारत के अलावा एशियाई बाजारों में से तीन में मजबूती नजर आ रही है, वहीं 6 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में गिरावट की स्थिति बनी रही। डाओ जोंस 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 35,300.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत गिरकर 4,124.08 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.36 प्रतिशत टूट कर 12,284.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार के निवेशक तिमाही नतीजों के साथ-साथ देश के आर्थिक आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट में लगातार दबाव बना हुआ है। अमेरिका में कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स पिछले 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। माना जा रहा था कि मई के महीने में कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स 63 अंक या इससे ऊपर रह सकता है। लेकिन फिलहाल ये गिर कर 57.7 के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह अमेरिका में मंथली हाउसहोल्ड स्पेंडिंग ग्रोथ में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस महीने मंथली हाउसहोल्ड स्पेंडिंग की दर गिरकर 7.1 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।

यूरोप के बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,754.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,414.85 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 78.91 अंक उछल कर 15,913.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,354.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 215.81 अंक यानि 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,604.11 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.14 प्रतिशत उछलकर 19,654.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,204.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.27 प्रतिशत लुढ़क कर 15,460.82 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.28 प्रतिशत गिरकर 2,468.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,549.45 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,690.35 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.95 प्रतिशत टूटकर 3,241.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…