आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में सात तीर्थयात्रियों की मौत…
कडपा, 15 मई । आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में सोमवार को एक एसयूवी और लॉरी की टक्कर होने के कारण सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा कडपा-तडीपात्री राजमार्ग पर कोंडापुर मंडल के येतुकुरी गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि एसयूपी में 14 तीर्थयात्री सवार थे। वे तिरुमला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कारण और लॉरी की टक्कर के कारण सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए तड़ीपत्री के जीजीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है। मृतकों और घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…