एकदिवसीय राजस्थान यात्रा के तहत मोदी नाथद्वारा पहुंचें…

एकदिवसीय राजस्थान यात्रा के तहत मोदी नाथद्वारा पहुंचें…

नाथद्वारा, 10 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी एकदिवसीय राजस्थान यात्रा के तहत आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे। श्री मोदी के नाथद्वारा पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की। श्री मोदी के हेलीपेड से श्रीनाथजी मंदिर पहुंचने के दौरान रास्ते में दोनों तरफ खड़े लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। श्री मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार श्रीनाथजी के मंदिर आये है।
इससे पहले श्री मोदी के उदयपुर पहुंचने पर उदयपुर हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलीकोप्टर से नाथद्रारा पहुंचे।
श्री मोदी श्रीनाथजी के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह इस दौरान 5500 करोड़ की परियोजना का उद़घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री सिरोही जिले के आबू जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…