चार अभियुक्तों को नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

चार अभियुक्तों को नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल…

मोहनलालगंज पुलिस को कई महीनों से सूचना थी कि दुगने पैसों का लालच देकर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह मोहनलालगंज क्षेत्र में सक्रिय है।पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी। कि कल मोहनलालगंज मौरावां रोड पर फल का ठेला लगाने वाले ननकऊ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मौरावा रोड के पास फल का ठेला लगाता है। कल दोपहर करीब 12 बजे ठेले पर मौजूद था कि कुछ युवक ठेले पर आये और बातों बातों में पैसे दुगने करने का लालच दिया। जालसाजों की बातों में आकर ननकऊ ने उन्हें 500 रुपये दिए जिनके बदले जालसाजों ने उसे 1000 रुपये दिए। और कहने लगे कि जितने भी पैसा बदलवाना हो तुरंत बदलवा लो। टप्पेबाजों की बातों में आए हुए दुकानदार ने उन्हें 1500 रुपये दे दिए ।जिसके बदले टप्पेबाजो ने एक पन्नी में कुछ रुपये दिए और बोले कि इसे यहाँ मत खोलना।घर जाकर दुकानदार ने जब पन्नी खोली तो ऊपर की नोट सही थी बाकी नोटो ओर चिल्ड्रेन बैंक लिखा था। यूको द्वारा ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित शिकायत की। और अपने साथ हुई टप्पे बाजी की जानकारी पुलिस को दी। क्योंकि पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि नोटों का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह मोहनलालगंज में सक्रिय है। पुलिस ने तुरंत अपनी टीम गठित की और इनकी तलाश करने के लिए कहा।मोहनलालगंज पुलिस ने लोगों के साथ आज ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर। पुलिस टीम द्वारा इनकी जामा तलाशी लेने पर तीन गड्डी 500-500 के नकली नोट जिनमे ऊपर और नीचे का नोट असली था। और 2000 के साइज के काले कागज के 10 बंडल भी बरामद । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के नाम व पता पूछने पर आरोपियों ने बताया विजय कुमार ,राहुल कुमार , शिव कमल,सतीश यादव । पुलिस टीम द्वारा सभी कोतवाली लाकर उनके अपराध से रूबरू कराते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…