मणिपुर से बिहार के छात्रों को वापस लाया जाएगा…
पटना, 08 मई । बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मणिपुर में फंसे राज्य के सभी छात्रों को प्रदेश वापस लाने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है।
मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है।
नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त मणिपुर में रह रहे बिहार के छात्रों से संपर्क बनाए हुए हैं। इन छात्रों को स्थानीय बसों के माध्यम से हवाई अड्डे तक और फिर वहां से उन्हें विशेष विमान से पटना लाया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को वापस लाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…