मिजोरम में महिला गिरफ्तार, 350 ग्राम हेरोइन बरामद…
आइजोल, 08 मई । मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है।
असम राइफल्स ने सोमवार को यह जानकारी दी।
असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस और ‘सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन’(सीवाईएमए) ने शनिवार को बावंगकान इलाके में एक संयुक्त अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की।
इसने बताया कि साबुन के 28 डिब्बों में कुल 350 ग्राम हेरोइन छुपा कर रखी गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…