सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घरेलू विवाद में पत्नी पर पिस्तौल तानी…

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घरेलू विवाद में पत्नी पर पिस्तौल तानी…

नोएडा, । सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घरेलू विवाद में पत्नी के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से उस पर पिस्तौल तान दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद कर लिए।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात क्लियो काउंटी सोसाइटी निवासी नेहा ने बताया कि उसका पति अमित पवार उसके साथ मारपीट करता है। उसके पास अवैध पिस्तौल है। आरोपी उसे जान से मारने की फिराक में है। अमित ने नशे में उन पर पिस्तौल तान दी थी, वह किसी तरह जान बचाकर भागीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास चेकोस्लावाकिया की पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार पिस्तौल विदेशी है, जिसे अवैध रूप से आरोपी ने अपने पास रखा था। इस बारे में जांच की जा रही हैं कि उसने पिस्तौल कहां से खरीदी। आरोपी मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है, जो नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसकी 14 वर्ष की बेटी भी है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…