फैक्टरी और पीजी में धावा बोलकर लाखों का माल उड़ाया…
गाजियाबाद, । चोरों ने फैक्टरी और पीजी में धावा बोलकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। नगर कोतवाली के अमृत स्टील कंपाउंड में स्थित फैक्टरी से चोर एल्युमीनियम के 16 बंडल तथा एलईडी चोरी कर ली। वहीं, दूसरी घटना में चोरों ने कविनगर थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित पीजी से पांच छात्रों के मोबाइल चोरी कर लिए। दोनों घटनाओं में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अंकित गुप्ता का कहना है कि वह अमृत स्टील कंपाउंड में स्थित श्रीराम स्टील के मालिक हैं। उनकी फैक्टरी में जाली बनाने का काम होता है। अंकित गुप्ता का कहना है कि 30 अप्रैल की रात को वह फैक्टरी बंद करके गए थे। एक मई की सुबह आए तो फैक्टरी में चोरी की घटना का पता चला। चोर फैक्टरी से एल्युमीनियम की जाली के 16 बंडल और एलईडी चोरी करके ले गए। अंकुत गुप्ता का कहना है कि वह अपने स्तर से खोजबीन करते रहे, लेकिन सामान और चोरों का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को नगर कोतवाली में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में कासगंज निवासी ध्रुव अग्रवाल का कहना है कि वह गाजियाबाद के आईएमएसईसी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं और गोविंदपुरम के ए-ब्लॉक में स्थित प्रदीप चौधरी के पीजी में रहते हैं। ध्रुव अग्रवाल का कहना है कि बीती रात वह और चार अन्य लोग पीजी में सो रहे थे। एक अज्ञात चोर सुबह सात बजे पीजी में आया और उनके अलावा अरुण कुमार, आदित्य, देवेंद्र शर्मा और बिलाल के मोबाइल चोरी करके ले गया। सुबह आंख खुलने पर घटना का पता चला। घटना के संबंध में पीड़ितों ने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। चोर को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…