फ्लैट बेचने के नाम पर 4.67 लाख रुपये हड़पने का आरोप…

फ्लैट बेचने के नाम पर 4.67 लाख रुपये हड़पने का आरोप…

ट्रांस हिंडन, । इंदिरापुरम में फ्लैट का सौदा कर 4.67 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर एक महिला और उनके पुत्र के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

इंदिरापुरम की शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में रहने वाली अल्पना सिंह ने सोसाइटी में ही रहने वाली महिला आशा शर्मा तथा उनके पुत्र अमन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने आशा शर्मा के फ्लैट का सौदा 34 लाख रुपये में जुलाई 2021 में किया था। इसके लिए उन्होंने अग्रिम धनराशि 4.67 लाख रुपये भी दिए। महिला के पुत्र अमन शर्मा ने उनसे कहा था कि उसकी मां की तबियत अभी खराब चल रही है। इस दौरान आशा शर्मा ने कहा कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो रजिस्ट्री करने की जिम्मेदारी उनके बेटे अमन की होगी। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने उन्हें फ्लैट नहीं दिया। बहुत समय तक टहलाते रहे। जब भी वह फ्लैट पर जातीं तो उनके साथ अभद्रता की जाती। दो बार पुलिस से भी मामले की शिकायत की, लेकिन दोनों बार आरोपियों ने शीघ्र फ्लैट की रजिस्ट्री करने या रुपये वापसी का आश्वासन दिया। इसके बाद भी रुपये वापस नहीं किए गए। उन्हें बदमाशों से धमकी भी दिलाई गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आशा शर्मा और अमन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अन्य मामले में शाहदरा दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने अपनी भाड़ा कंपनी की स्कीम में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर ढाई लाख रूपए ठग लिए और अब पैसा वापस मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दिल्ली के शाहदरा निवासी सत्यम शर्मा ने बुलंदशहर के पहासू निवासी उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह तथा साहिल एवं इंदिरापुरम के विंडसर पार्क निवासी मुर्तजा अली और नोएडा निवासी आयशा अली के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें झांसे में जेकर बताया कि मात्र 25 हजार रूपए में कार मिल जाएगी। इसके बाद उन्हें नोएडा स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर जबरन 10 कारों के लिए ढाई लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ले लिए। इसके बाद कोई काम नहीं हुआ जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो बहाने बनाए गए। फिर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। पीड़ित ने थक हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली गई है और

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…