अभिनेता सलमान खान के करीबी का निधन, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि…
मुंबई, 03 मई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर सलमान का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सलमान ने एक महिला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन असल में यह महिला कौन है? फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं।
सलमान खान ने देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सलमान ने एक महिला की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी प्यारी अद्दू, मेरे बड़े होने के दौरान आपने मुझे जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए शुक्रिया। रेस्ट इन पीस माई डियर अद्दू। सलमान की इस पोस्ट के बाद फैंस फैंस सोच रहे हैं कि आखिर ये ”अद्दू” कौन है। कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि वह सलमान खान की केयर टेकर हैं। वहीं कुछ का कहना है कि यह महिला सलमान खान की नैनी है। हालांकि सलमान ने इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…