लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
थालेस और एमकेयू मिलकर करेंगे भारत और दुनिया के लिए ELFIE नाइट विजन डिवाइस को विकसित…
लखनऊ, 7 फरवरी 2020: अपनी भागीदारी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, थालेस और एमकेयू ने आज DefExpo 2020 में भारत और अन्य दुनिया के सशस्त्र बलों के लिए ELFIE नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी) को साथ मिलकर विकसित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों ने ऑप्टिक उपकरणों के विकास पर रणनीतिक सहयोग के लिए 2018 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को और अधिक मजबूती प्रदान की है। इस साझेदारी के तहत एमकेयू की कानपुर, उत्तर प्रदेश स्थित सुविधा में इन उपकरणों का सह-विकास किया जाएगा।
व्यापक दृश्य क्षेत्र के साथ हल्के वजन वाला मोनोकुलर, ELFIE अभूतपूर्व गतिशीलता और अंधेरे में युद्ध करने की क्षमता प्रदान करता है। हैंड्स-फ्री (फेस मास्क या हेलमेट पर लगा) या हथियार पर लगा, ELFIE बाईं या दाईं आंख के उपयोग के लिए उपयुक्त है और यह बाइनाकुलर कन्फिग्रेशन में स्टीरियोस्कोपिक विजन प्रदान करता है। ELFIEवाहन चलाने और पैराट्रूपर्स एवं स्पेशल फोर्स ऑपरेटर्स के लिए एक आदर्श है। जब इसे एक हथियार पर लगाया जाता है, तब यह यूजर को एक रेड डॉट रोशनी या लेजर प्वाइंटर प्रदान करता है।
एमकेयू की कानपुर स्थित सुविधा में ELFIEकी पहली प्री-सिरीज का एकीकरण 2020 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। ‘मेड इन इंडिया’ELFIEनाइट विजन डिवाइस के वास्तविक मॉडल के 2021 की पहली तिमाही में उपलब्ध होने की संभावना है।
पास्कल सौरिसे, वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय विकास, थालेस ने कहा, “हम ELFIE के सह-विकास के लिए एमकेयू के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित हैं। यह सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के अनुरूप है। उत्तर प्रदेश के रक्षा औद्योगिक गलियारे में आने वाले इस बहुमुखी नाइट विजन डिवाइस को भारत के साथ-साथ दुनियाभर में सशस्त्र बलों के लिए पेश किया जाएगा। एमकेयू के साथ मिलकर, हम देश में रोजगार सृजन में योगदान करते हुए औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं।”
नीरज गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमकेयू लिमिटेड ने कहा, “थालेस जैसे वैश्विक टेक्नोलॉजी लीडर के साथ भागीदार करने पर हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह सहयोग एमकेयू की विनिर्माण क्षमता के साथ थालेस की विशेषज्ञता को जोड़ेगा और रक्षा उद्योग के लिए स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देगा। हम पूरी आपूर्ति श्रृंखला विकसित करेंगे और उपकरणों को मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा।”
एमकेयू लिमिटेड के बारे में:
एमकेयू लिमिटेड 100 से अधिक देशों में उपभोक्ता आधार के साथ भारत में सैन्य प्रणाली के लिए एक प्रमुख रक्षा कंपनी है। इसे इन्नोवेटिव प्रोटेक्शन और सर्विलांस समाधान उपलब्ध कराने की इसकी क्षमताओं के लिए जाना जाता है, इसके पास भारत में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण और परीक्षण सुविधाएं हैं, जो JSS 55555 और MIL 810G मानकों का अनुपालन करती हैं। कंपनी भारत में पहले से ही विशेष बलों, सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों को नाइट विजन डिवाइस की आपूर्ति कर रही है और रक्षा मंत्रालय के तहत तीनों-सेनाओं एवं गृह मंत्रालय के तहत सीएपीएफ की ओर से जारी होने वाली विभिन्न निविदाओं में भाग ले रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…