युवती के अश्लील फोटो बनाकर परिचितों को भेजे…

युवती के अश्लील फोटो बनाकर परिचितों को भेजे…

नोएडा, । युवती के अश्लील फोटो बनाकर परिचितों को भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने मामले में सेक्टर-113 कोतवाली में मध्यप्रदेश के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शहर की एक सोसाइसी निवासी युवती ने बताया कि उसका संकेत दूबे नामक युवक से प्रेम प्रसंग था। करीब एक वर्ष पूर्व दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब युवक उसे परेशान कर रहा है। उसे चेहरे पर तेजाब फेंकने समेत अन्य तरीकों से धमका रहा है। कुछ दिन पहले आरोपी संकेत नोएडा आया था, उसने उसे सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन पर बुलाया और उसका मोबाइल छीन लिया। युवती का आरोप है कि संकेत ने मोबाइल हैककर उसके मोबाइल में मौजूद कंटेक्ट नंबरों को चुरा लिया। अब वह उसकी तस्वीरों को अश्लील बनाकर उसके पिता समेत परिवार के अन्य लोगों को भेज रहा है। इंस्टाग्राम पर उसके ऑफिस के कर्मचारियों को भी आरोपी ने फोटो भेजे। पीड़िता उसके व्यवहार से तंग आ चुकी और मानसिक रूप से परेशान है। उसके परिजनों का भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सेक्टर-113 पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…