चेन स्नेचर साथी के साथ गिरफ्तार…

नोएडा, । नोएडा पुलिस ने दिल्ली के एक चेन स्नेचर का फ्लाइट से वीकेंड पर मुंबई जाकर परिवार के साथ मौजमस्ती का प्लान चौपट कर दिया। शुक्रवार शाम की मुंबई की प्लेन की टिकट थी लेकिन इससे पहले ही नोएडा की थाना सेक्टर-24 पुलिस ने उसके एक साथी के साथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद नोएडा की पांच चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा हुआ। अब तक गिरफ्तार बदमाश पर दिल्ली, गाजियाबाद में तीस मुकदमे दर्ज थे। गैंगस्टर का भी मुकदमा उस पर दर्ज था। वहीं उसके साथ गिरफ्तार हुआ साथी दिल्ली के करोलबाग के एक सुनार की दुकान पर सोना गलाने व उसकी सफाई करने का काम करता है। जो लूटी गई चेन को पहले गला देता था फिर उसे सुनार को बेच कर मोटी कमाई में अपना अपना हिस्सा बांट लेता था।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-53 में बुधवार सुबह एक सैन्य अधिकारी की पत्नी से चेन छीनने की घटना हुई थी। जिसे काले रंग की स्कूटी सवार बदमाश ने अंजाम दिय था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलि को मिली थी। इसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इसीबीच थाना सेक्टर-24 को रात चेकिंग के दौरान काले रंग की स्कूटी सवार दो संदिज्ध सेक्टर-11 में नेहरू युवा केन्द्र के पास दिखाई दिए। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और तलाशी में उनके पास से सोने की कई चेन व एक हीरे जैसा पत्थर व एक सोने की टिकली मिली। कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों चेन स्नेचिंग में लिप्त है। पकड़े गए स्कूटी चालक की पहचन गड्डा कालोनी कालिंदी कुंज दिल्ली निवासी परवेज आलम उर्फ सोनू जो कि मूल रूप से गाजियाबाद के पसौंडा का निवासी है। वहीं दूसरे की पहचान मूल रूप से पश्चिमी बंगाल निवासी मिलमोय बंगाली के रूप में हुई। जो कि करोलबाग के बिडमपुरा इलाके में मोंटी महतो के सर्राफ की दुकान के बाहर सोने के जेवरात की साफ सफाई व गलाने का काम काम करता है।
पूछताछ में परवेज आलम ने नोएडा के थाना सेक्टर-20, सेक्टर-24, सेक्टर-58 व फेज टू थाना क्षेत्र की पांच घटनाओं का खुलासा किया है। इस पर दिल्ली व गाजियाबाद में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार परवेज आजम ने शुक्रवार शाम की मुंबई की फ्लाइट की टिकट अपनी, पत्नी व बच्चे की बुक करा रखी थी। वीकेंड पर पत्नी व बच्चों के साथ मुंबई में मौज मस्ती का प्लॉन था लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके वीकेंड प्लॉन को चौपट कर दिया। वहीं सूत्रों के मुताबिक सेक्टर-53 में महिला की चेन लूटने के बाद फरार होने के दौरान पब्लिक ने बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस अधिकारी इससे इंकार कर रहे है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…