ग्लोबल मार्केट में कमजोरी जारी, एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख…
नई दिल्ली, 27 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से लगातार चौथे दिन कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के 9 शेयर बाजारों में से 4 में गिरावट की स्थिति बनी हुई है, जबकि 5 मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में बैंकिंग सेक्टर की गिरावट हावी रही, जिसके कारण डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए। जबकि कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजों के सपोर्ट के कारण नैस्डेक बढ़त के साथ बंद हुआ। डाओ जोंस 228.96 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,301.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,055.99 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,854.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.49 प्रतिशत कमजोर होकर 7,852.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,466.66 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.48 प्रतिशत टूट कर 15,795.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.02 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 17,826.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत गिरकर 28,380.71 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.52 प्रतिशत टूट कर 3,276.90 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,529.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,773.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,416.66 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,930.30 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,270.63 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2,485.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…