मलेरिया विभाग ने जन जागरण के लिए कई जगह रैली निकाली…
गाजियाबाद, । विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया विभाग की ओर से कई जगह रैलियां और जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला एमएमजी चिकित्सालय से जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एमएमजी अस्पताल के मलेरिया कार्यालय से रैली शुरू होकर जीटी रोड घंटाघर तक निकाली गई। कर्मचारियों ने पम्पलेट बांटकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। इसके बाद शंभू दयाल इंटर कॉलेज में साफ-सफाई के लिए बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने प्रशस्ति पत्र बांटे। इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय काजीपुरा, डासना में विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया। इसके साथ ही लोनी के नवीन कुंज और कंचन पार्क में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और नाले व नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों द्वारा स्वच्छता के संकल्प के साथ रैलियां भी निकाली गईं। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्र ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है। एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग भी कराई जा रही है। साथ ही बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…