सलमान की केकेबीकेकेजे को साउथ फिल्म विरुपाक्ष ने दी टक्कर…
मुंबई, 25 अप्रैल । बीते समय से देखा गया है कि साउथ फिल्मों ने हिंदी सिनेमा फिल्मों को काफी टक्कर दी है. हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है. जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन दूसरी ओर सलमान की फिल्म के साथ-साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार साईं धरम तेज की फिल्म विरुपाक्ष भी रिलीज हुई है. जो फिलहाल कमाई के मामले में अपना दमखम दिखा रही है. जिसके चलते ये कहा जा रहा है कि विरुपाक्ष फिल्म किसी का भाई किसी की जान को टक्कर दे रही है. साउथ सुपरस्टार साईं धरम तेज की विरुपाक्ष को 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इस साउथ फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. साथ ही ऑडियंस भी विरुपाक्ष को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है. आलम ये है कि कलेक्शन के मामले में विरुपाक्ष तेलुगू मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गौर किया जाए विरुपाक्ष के कलेक्शन की तरफ तो साईं धरम तेज की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तेलुगू मार्केट में 7.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसके अलावा रिलीज दूसरे दिन विरुपाक्ष के कलेक्शन में 23 प्रतिशत का उछाल आया है और फिल्म ने 9.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके चलते विरुपाक्ष की कुल कमाई दो दिन में 16 करोड़ हो गई है. लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई विरुपाक्ष के लिए ये कलेक्शन शानदार माना जा रहा है. साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साईं धरम तेज की फिल्म विरुपाक्ष की तारीफ की है. ट्वीट में राम ने लिखा है कि- मुबारक हो साईं भाई आपकी फिल्म विरुपाक्ष के बारे में सुनकर काफी अच्छा लगा. वहीं सोशल मीडिया पर तमाम फैंस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के मुकाबले विरुपाक्ष को भी अच्छा एंटरटेनमेंट पैकेज मान रहे हैं.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…