ईंट मारने से रिटायर फौजी की पत्नी कोमा में पहुंची…

ईंट मारने से रिटायर फौजी की पत्नी कोमा में पहुंची…

ट्रांस हिंडन, । टीलामोड़ थानाक्षेत्र में गरिमा गार्डन में एक महिला को पड़ोसी के दरवाजे को तोड़ने के का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने महिला के सिर में ईंट उठाकर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई, उन्हें वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वह कोमा में है और उनके सिर का ऑपरेशन किया जा रहा है। मामले की रिपोर्ट टीलामोड़ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गरिमा गार्डन में रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद ने बताया वह सेना से हवलादार पद से सेवानिवृत हैं। 21 अप्रेल की रात करीब दस बजे पड़ोस में रहने वाले रिंकू और दुकानदार प्रेमचंद शर्मा का झगड़ा हो गया। प्रेमचंद शर्मा ने बेटे कुलदीप और जितेंद्र को बुला लिया। तीनों रिंकू के घर का दरवाजा तोड़ने लगे। शोर शराबा होने पर उनकी पत्नी रजनादेवी बहार निकली और आरोपियों से दरवाजा तोड़ने के लिए मना करने लगी। तैश में आकर जितेंद्र ने ईंट उठाकर उनकी पत्नी के सिर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में है। सिर का ऑपरेशन किया जा रहा है। मामले में टीलामोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि शिकायत के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…