ग्लोबल मार्केट पर दबाव जारी, एशिया के सभी बाजारों में गिरावट…
अमेरिका में मंदी की आशंका से सहमा वैश्विक बाजार
नई दिल्ली, 21 अप्रैल । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट लगातार दबाव में काम करता रहा और इसके तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। यूरोपीय बाजार के एफटीएसई इंडेक्स को छोड़कर शेष दोनों इंडेक्सों ने लाल निशान में कारोबार का अंत किया। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। भारत समेत एशिया के सभी बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पर लगातार दबाव बना रहा। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत और मंदी की आशंका की वजह से वॉल स्ट्रीट में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से डाओ जोंस पिछले कारोबारी सत्र में 110.39 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,786.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,129.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 97.67 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूट कर 12,059.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में आशंका जताई जा रही है कि जून के अंत तक मंदी के दौर की शुरुआत हो सकती है। मंदी की आशंका ने निवेशकों के बीच खलबली की स्थिति बना दी है। इसके साथ ही अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में एक बार फिर गिरावट आने से उद्योग जगत पर दबाव बढ़ गया है। अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 2020 के बाद अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गिरावट आगे चलकर अमेरिका में मंदी की एक बड़ी वजह बन सकती है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते नजर आए। पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद एफटीएसई इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,902.61 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,538.71 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 99.23 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,795.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिका में मंदी की आशंका का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में हर और बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से सभी प्रमुख सूचकांक गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
एसजीएक्स निफ्टी 0.15 प्रतिशत टूट कर 17,638 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स फिलहाल 120.83 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 28,536.74 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 129.59 अंक यानी 0.64 प्रतिशत फिसल कर 20,267.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,307.43 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.32 प्रतिशत गिरकर 15,657.54 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,329.65 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,538.71 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत गिरकर 1,559.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…