दक्षिण कोरिया के तट पर रूसी नौका में लगी आग, चार लोग लापता…
सोल, 21 अप्रैल। दक्षिण कोरिया में उल्सान शहर के तट पर एक मछली पकड़ने वाली रूसी नौका में आग लग गई, जिसमें चालक दल के चार सदस्यों को लापता होने की खबर है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने तट रक्षकों के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नाव पर कुल 25 लोग सवार थे और सभी रूसी नागरिक थे। उनमें से 21 लोगों को बचा लिया गया है, 19 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं।चार लोग लापता बताये जा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…