नासिक: 20 से अधिक बिल्डरों के कार्यालय व घरों पर आयकर की छापेमारी…
मुंबई, 20 अप्रैल। नासिक में 20 से अधिक बिल्डरों के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे और नासिक जिलों के आयकर विभाग के तकरीबन 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी के बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कर चोरी मामले को लेकर की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 5 बजे 50 गाड़ियों में सवार आयकर विभाग की टीमों ने नासिक में एक साथ 20 बिल्डरों के घर और कार्यालयों पर छापा मारा। आयकर विभाग की टीम नासिक में एमजी रोड, सिडको, सातपुर, पंचवटी आदि इलाकों में यहां के नामचीन बिल्डरों के यहां कागजातों की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि नासिक के बिल्डरों ने बड़े पैमाने पर कर की चोरी की है। इसकी शिकायत आयकर विभाग के समक्ष की गई थी, इसी आधार पर आयकर विभाग की कार्यवाही हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…