कोटा में जॉब फेयर में 30 छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव…
कोटा, 20 अप्रैल । राजस्थान में कोटा के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे जॉब फेयर के अन्तर्गत 9 कम्पनियों ने 30 छात्रों को प्लेसमेन्ट ऑफर दिया गया और 35 को आगामी तिथियों पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को जॉब फेयर में 9 निजी कम्पनियों में 170 छात्रों ने पंजीकरण करवाया,जिसमें से 130 छात्र प्लेसमेन्ट के लिए उपस्थित हुए। निजी कम्पनियों ने 30 छात्रों को विभिन्न कम्पनियों ने प्लेसमेन्ट ऑफर दिया और 35 को आगामी तिथियों पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिसट किया गया। जॉब फेयर 26 अप्रेल और 3 मई को भी जारी रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…