शाहजहांपुर में पैसे के लिये पिता-दादी का कत्ल…
शाहजहांपुर, 20 अप्रैल । शाहजहांपुर से बड़ी खबर है। यहां गुरुवार सुबह एक युवक ने मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद आरोपी अपनी मां के साथ फरार हो गया। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मरक्का की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा जमीन अपने नाम करने और बैंक का पैसा निकाल कर देने की मांग कर रहा था। एसपी एस आनंद ने बताया, ”श्याम पाल और बेटे मोहित (25) में गुरुवार सुबह रुपए और जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बेटे मोहित ने अपने पिता श्याम पाल (50) की हत्या कर दी। दादी भागवती (70) को भी मोहित ने मार डाला। आरोपी इकलौता बेटा है।
पुलिस के मुताबिक, मोहित की दादी ने चार महीने पहले 7 बीघा खेत 14 लाख रुपए में बेचा था। आधा रुपया भगवती ने अपने बेटे श्याम पाल को दे दिया था। बाकी पैसा अपने इलाज और खर्च के लिए रख लिया था। मोहित बचे हुए रुपए मांग रहा था। 20 दिन पहले मोहित की शादी हुई थी। शादी से पहले मोहित ने खर्च के लिए दादी से रुपए मांगे थे। उन्होंने दिए भी थे, लेकिन अब दो एकड़ का खेत अपने नाम कराने की जिद कर रहा था। दादी-पिता ने खेत उसके नाम करने से मना दिया था, जिसको लेकर वह नाराज था।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह मोहित ने पहले दादी भाग्यवती को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर सो रहा श्यामपाल भी जाग गया। वह कमरे से निकलकर आया, तो उसने पिता के ऊपर भी गोली चला दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मोहित के साथ उसकी मां सदावती भी अपने पति और सास की हत्या में सहयोग किया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद जहां पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी मोहित और उसकी मां की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। लगातार दबिश दी जा रही है।
पड़ोसियों ने बताया, ‘‘हत्यारोपी युवक ने किससे शादी और कहां से की है? ये पता नहीं है। 20 दिन पहले एक युवती को अपने साथ लेकर आया था। उसको अपनी पत्नी बता रहा था। कही बाहर से शादी की है। किसी ने इसकी पत्नी को देखा भी नहीं है। इसके पहले भी विवाद हुआ था। उसकी मां अपने बेटे का साथ देती थी।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…