जी7 के विदेश मंत्रियों ने ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली का किया स्वागत…

जी7 के विदेश मंत्रियों ने ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली का किया स्वागत…

तोक्यो, 18 अप्रैल । जी7 देशों के शीर्ष राजनयिकों ने मंगलवार को ईरान और सऊदी अरब द्वारा आपसी संबंधों को सुधारने की पहल का स्वागत किया। जी7 के विदेश मंत्रियों ने जापान के करुइजावा में अपनी बैठक के बाद जारी एक सामूहिक बयान में कहा, “हम देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और क्षेत्र में तनाव कम करने की पहल का स्वागत करते हैं, जिसमें ईरान और सऊदी अरब के हालिया समझौते शामिल हैं।” गौरतलब है कि ईरान और सऊदी अरब मार्च में चीन की मध्यस्थता के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए। दोनों देशों के संबंध 2016 में शिया उपदेशक निम्र अल-निम्र की हत्या के बाद ईरान में सऊदी अरब के राजनयिक मिशनों पर हमला किये जाने के बाद टूट गये थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…