रिंकू सिंह ने उस दिन जो कर दिया वो बार-बार नहीं हो सकता है : नितीश राणा…
कोलकाता, 15 अप्रैल । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नितीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि इससे थोड़ी बेहतर गेंदबाजी की जा सकती थी। इसके अलावा रिंकू सिंह को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। नितीश राणा ने कहा कि रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जो कर दिया था, वैसी चीजें हर एक मैच में नहीं हो सकती हैं।
केकेआर को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये इस आईपीएल सीजन का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में केकेआर की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रनों तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर के लिए कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने बेहतरीन पारियां खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नितीश राणा ने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन बनाये। रिंकू सिंह ने भी 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाये।
मैच के बाद कप्तान ने अपने गेंदबाजों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे बेहतर गेंदबाजी हो सकती थी। उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से हमने जो गेंदबाजी की वो सही नहीं थी। 230 रन काफी ज्यादा होते हैं और हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। हम सबको पता है कि रिंकू ने इससे पहले के मैच में क्या किया था लेकिन ये चीजें बार-बार नहीं होती हैं। हालांकि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की और मैंने जो पारी खेली उससे मैं काफी खुश हूं। मैं एक छोर पर टिके रहना चाहता था और गेम को डीप लेकर जाना चाहता था क्योंकि तब कुछ भी हो सकता था। जिस तरह से हमने फाइट किया उससे खुश हूं लेकिन अगर मैच जीत जाते तो और भी ज्यादा खुशी होती।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…