धीमी ओवर गति के कारण गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना…
मुंबई, 14 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 13 अप्रैल 2023 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (36), भानुका राजपक्षा (20), जितेश शर्मा (25), सैम करन (22) और शाहरुख खान (22) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (67) के बेहतरीन अर्धशतक और ऋद्धिमान साहा (30) व डेविड मिलर (नाबाद 17) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…