प्रवर्तन निदेशालय ने सेना भूमि घोटाले मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया…
रांची, 14 अप्रैल । झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल देर रात भारतीय सेना भूमि घोटाले मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार संदिग्धों में प्रदीप बागची, भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।
रांची में भूमि घोटाले में झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन से जुड़े 22 ठिकानों पर गुरुवार से छापामारी शुरू हुई जो अभी भी जारी है। छविरंजन दो साल से अधिक समय तक रांची के उपायुक्त रहे थे। पिछले साल जुलाई में उपायुक्त पद से तबादला कर छवि रंजन को समाज कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…