राजौरी में नियंत्रण रेखा पर मार गिराये गये पाकिस्तानी ड्रोन से नकदी और गोला-बारूद बरामद…

राजौरी में नियंत्रण रेखा पर मार गिराये गये पाकिस्तानी ड्रोन से नकदी और गोला-बारूद बरामद…

जम्मू, 13 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने नियंत्रण रेखा के पास मार गिराये गये पाकिस्तानी ड्रोन से नकदी और गोलाबारूद बरामद किया हैं।
सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बीती रात सेना के सतर्क जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से राजौरी जिले में सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एके -47 के 131 राउंड, पांच मैगजीन और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। तलाश अभियान जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…