महराजगंज में 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला…
महराजगंज (उप्र), 11 अप्रैल । महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक 11 वर्षीय बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार महराजगंज कोतवाली के शास्त्रीनगर मोहल्ले के एक इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मानसिक रूप से कमजोर आदर्श (11) को आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला।
आदर्श सोमवार की सुबह यह कहकर घर से निकला था कि वह बाजार जा रहा है। देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसका शव आवारा कुत्तों द्वारा काटा हुआ मिला।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़के का चेहरा और दाहिना हाथ कटा हुआ पाया गया और ऐसा लगता है कि कुत्तों से खुद को बचाने के लिए लड़का उनसे जूझता रहा।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था जिसे कुत्तों के झुंड ने हमला कर मार डाला। राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…