हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 261 अंक उछला…
नई दिल्ली, 11 अप्रैल । हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 260.65 अंक यानी 0.44 फीसदी उछलकर 60,107.16 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 79.55 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,703.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज अडाणी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी दिख रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.08 फीसदी की बढ़त है, जबकि अडाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं, ग्लोबल बाजार से भी अच्छे संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.023 फीसदी की बढ़त के साथ 59,846.51 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 17,624.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…