पाकिस्तान के क्वेटा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी एवं चार सुरक्षाकर्मी मारे गये…

पाकिस्तान के क्वेटा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी एवं चार सुरक्षाकर्मी मारे गये…

क्वेटा, 11 अप्रैल । पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम शहर क्वेटा में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी तालिबान के एक संदिग्ध ठिकाने पर सुरक्षाबलों के छापे के बाद छिड़ी मुठभेड़ में एक आतंकवादी कमांडर एवं चार सुरक्षा अधिकारी मारे गये।

पुलिस अधिकारी नावीद शाह ने बताया कि पुलिस ने यह छापा तब मारा जब उसे सूचना मिली कि शहर के कुचलक इलाके के एक मकान में एक वांछित आतंकी कमांडर छिपा है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने उन पर गोलियां चला दी जिससे चार अधिकारी मारे गये और बाद में सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वह भी मारा गया।

शाह ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

पाकिस्तान के अन्य हिस्सों की भांति बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भी हाल में हिंसक घटनाएं बढ़ गयी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…