पेरू सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत 25 घायल…
लीमा, 11 अप्रैल । दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा विभाग में सोमवार तड़के एक यात्री बस के सड़क से फिसल कर नदी में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये। समाचार एजेंसी एंडीना ने पेरू राष्ट्रीय पुलिस के राजमार्ग संरक्षण प्रभाग के प्रमुख कर्नल विक्टर मेजा के हवाले से बताया कि हादसा केन्द्रीय राजमार्ग के किलोमीटर 109 पर तड़के करीब 2:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि बस हुआनुको के केंद्रीय विभाग से रात आठ बजे रवाना हुई थी। इस दौरान लीमा के रास्ते में बस चट्टान से टकराते हुए रिमैक नदी में गिर गई। पेरू के रेडियो के अनुसार बस में छह बच्चे सहित करीब 60 यात्री सवार थे। दुर्घटना में तीन बच्चों हित 25 लोग घायल हुए है सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इनमें से कम से कम पांच लोगों की हातल गंभीर बतायी गयी हैं। दुर्घटना में बस चालक भी घायल हुआ है। उसे पूछताछ के लिए चीकला जिले के पुलिस थाने ले जाया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…