होनोलूलू के अपतटीय क्षेत्र में ‘सर्फिंग’ के दौरान शार्क के हमले में व्यक्ति घायल…
होनोलूलू (अमेरिका), 10 अप्रैल । होनोलूलू के अपतटीय क्षेत्र में रविवार सुबह समुद्र में ‘सर्फिंग’ के दौरान शार्क ने एक व्यक्ति के पैर में काट लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
होनोलूलू आपात चिकित्सा सेवा (ईएमएस) के अनुसार, 58 वर्षीय व्यक्ति पर शार्क ने केवालो बेसिन के पास (स्थानीय समयानुसार) सुबह सात बजे हमला किया था। ईएमएस ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा कर्मी व्यक्ति को जीवनरक्षक उपचार दे रहे हैं। व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है।
ईएमएस के प्रवक्ता शायने एनराइट ने होनोलूलू स्टार-एडवर्टाइजर को ईमेल के माध्यम से बताया, ‘‘सुबह शार्क के हमले की घटना के बाद केवालो बेसिन और अला मोआना के क्षेत्र में ‘होनोलूलू ओशन सेफ्टी’ गश्त करना जारी रखेगा। लाइफगार्ड्स ने क्षेत्र में दुर्घटना संभावित संकेत लगाए हैं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…