चीन ने ताइवान सीमा के पास तैनात किए विमान और युद्धपोत…
बीजिंग, 08 अप्रैल । चीन, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा से भड़क गया है। साई के अमेरिका से लौटते ही चीन ने ताइवान सीमा के पास विमान और युद्धपोत तैनात किए हैं।
इससे दोनों देशों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है। इस बीच ड्रैगन ने आज से ताइवान के आसपास तीन दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। चीन ने कहा है ताइवान के अलगाववादियों और बाहरी ताकतों को यह उसकी गंभीर चेतावनी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह शांति और तर्कसंगत रूप से इसका जवाब देगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…