छत से मलबा फेंकने का विरोध करने पर युवक को पीटा…

नोएडा, । छिजारसी निवासी रामलखन की मोबाइल की दुकान है। पास में ही मोहित का मकान बन रहा है। मोहित अपने निर्माणाधीन मकान की छत से मलबा फेंक रहा था, जिसकी धूल रामलखन की दुकान में आ रही थी। उन्होंने इसका विरोध किया तो मोहित पक्ष ने मारपीट कर दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…