जनता से लूटा गया एक एक रुपया वसूला जाएगा : भाजपा…

जनता से लूटा गया एक एक रुपया वसूला जाएगा : भाजपा…

नई दिल्ली, । सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल को लेकर 14 विपक्षी दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद भाजपा ने विपक्ष पर हमला बोला है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर किसी भ्रष्टाचारी को यह गलतफहमी है कि भ्रष्टाचार करेंगे और कानून का हाथ उन तक नहीं पहुंचेगा, तो वे गलत सोचते हैं। ये मोदी सरकार है, जनता से लूटा गया एक-एक रुपया वसूला जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक भाव पीएम नरेन्द्र मोदी में है कि कोई वीवीआईपी कल्चर नहीं है, सब एक समान हैं और एक भाव कुछ भ्रष्टाचारी नेताओं में है कि वो कानून से ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि आज इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर आप नेता भी हैं तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि आपके लिए कोई अलग कानून होगा।

सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल को लेकर 14 विपक्षी दलों की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुधवार को कहा कि राजनेताओं के लिए अलग से गाइडलाइन नहीं बनाई जा सकती। विपक्षी दलों ने कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अपनी याचिका वापस ले ली।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…