बरेली में गोकशी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार…
बरेली (उप्र), 03 अप्रैल । बरेली जिले में पुलिस ने गोकशी के मामले में रविवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में 31 मार्च को हुई गोकशी की घटना को लेकर भोजीपुरा थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अग्रवाल ने बताया कि रविवार अपराह्न दानिश (25), गुड्डू (35), शाहिद (40), जहूर अहमद (42), नन्हे (34) और अनवार (52) को ग्राम पडरी हलवा मजरे की दनिया नदी के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से जानवर काटने के औजार बरामद किए गए।
अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका मुखिया शाहिद है जो ठिरिया निजावत खां थाना कैंट, जिला बरेली का मूल निवासी है और भोजीपुरा थाना अंतर्गत धौरा टांडा कस्बा में छिपकर रह रहा था तथा अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। इन सभी के खिलाफ पहले से शस्त्र अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम, गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामले दर्ज हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…