आईपीएल : खिलाड़ियों ने मौन रखकर दी दुर्रानी को श्रद्धांजलि…

आईपीएल : खिलाड़ियों ने मौन रखकर दी दुर्रानी को श्रद्धांजलि…

हैदराबाद, 03 अप्रैल । राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने रविवार को आईपीएल मुकाबले से पहले दो मिनट का मौन रखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों ने भी शाम के मैच से पहले मौन रखा। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी दुर्रानी का गुजरात के जामनगर में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि की थी। इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद दुर्रानी की सर्जरी हुई थी। बाएं हाथ के हरफनमौला दुर्रानी ने 1960 और 1973 के बीच भारत के लिये 29 टेस्ट खेले और अपना एकमात्र शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया। उन्होंने 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…