ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जले संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 1.26 प्रतिशत से लेकर 1.74 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे।
यूएस फ्यूचर्स में भी फिलहाल तेजी का रुख नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं एशियाई बाजार आज मिलाजुला कारोबार करता है दिख रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख बना था। बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता आने की उम्मीद से बाजार को सपोर्ट मिला है। इसी वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 415.12 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,274.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,109.31 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डेक 208.44 अंक यानी 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,221.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,631.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,322.39 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 106.44 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,628.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त की स्थिति नजर आ रही है। अभी तक के कारोबार में सेट कंपोजिट इंडेक्स, हैंगसेंग और कोस्पी इंडेक्स के अलावा सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 17,419 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स 141.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,183.27 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.68 प्रतिशत उछलकर 3,281.15 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.2 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,820.91 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,291.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 110.57 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 20,289.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स फिलहाल 0.22 प्रतिशत टूटकर 2,471.46 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,600.24 अंक के स्तर पर आ गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…