ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में लिवाली का रुख…
नई दिल्ली, 31 मार्च । मौजूदा वित्त वर्ष के आखिरी दिन आज ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
यूएस फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती बनी रही। भारत समेत एशिया के सभी बाजारों में भी आज लिवाली का रुख बना हुआ है और सभी इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 141.43 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,859.03 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। ये सूचकांक पिछले 2 दिन के कारोबार में अभी तक 464 अंक चढ़ चुका है। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,050.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 87.23 अंक यानी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 12,013.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों का मानना है कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में बना बैंकिंग क्राइसिस का दौर के खत्म होने की उम्मीद की वजह से शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स बने हैं। शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता आने की उम्मीद लगाई जा रही है। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स की वजह से ही पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 7 मार्च के बाद पहली बार वॉल स्ट्रीट के सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊपरी स्तर पर कारोबार कर के बंद होने में सफल रहे।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार में भी तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 56.16 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,620.43 अक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 76.38 अंक यानी 1.05 प्रतिशत के उछाल के साथ 7,263.37 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। वहीं डीएएक्स इंडेक्स 193.62 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,522.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा तेजी का माहौल बना हुआ है।
एसजीएक्स निफ्टी 89 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,349 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 308.82 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,091.75 अंक के स्तर पर बना हुआ है। वही स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,263.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 171 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की छलांग लगाकर 20,480.13 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 1.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,479.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,864.67 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,610.99 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 6,811.25 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,268.831 अंक के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहे थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…