ओडिशा : देवी नदी में दो छात्र डूबे, एक लापता…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/03/download-47-14.jpg)
पारादीप, 28 मार्च । ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में सोमवार को देवी नदी में नहाने के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई और एक अन्य लापता हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लापता छात्र का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। घटना जगतसिंहपुर जिले के माछगांव में हुई।
उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर के तीन छात्र अंबासाल बालीकुडा में अपने दोस्त के घर गए थे। इनमें से चार देवी नदी में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि नदी के तेज बहाव में सभी बह गए। हालांकि, इनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
पुलिस ने बताया कि बचाए गए छात्र को हालत गंभीर होने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…