अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरानी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर किये हवाई हमले…
वाशिंगटन, 24 मार्च । अमेरिकी सशस्त्र बलों ने सीरिया में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबद्ध समूहों के ठिकानों पर हवाई हमले किए है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि इससे पहले दिन में ईरानी मूल के ड्रोन ने पूर्वोत्तर सीरिया में हसाकाह के पास गठबंधन सेना के एक रखरखाव केंद्र पर हमला किया था, जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गयी।
श्री ऑस्टिन ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर, मैंने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स से संबद्ध समूहों के ठिकानों पर आज रात अमेरिकी मध्य कमान बलों को पूर्वी सीरिया में सटीक हवाई हमले करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये हवाई हमले आईआरजीसी से संबद्ध समूहों द्वारा सीरिया में गठबंधन सेना पर हाल के हमलों की एक श्रृंखला के जवाब में किए गए है।” अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि सीरिया में गठबंधन सेना पर हुए हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार मारा गया और पांच अमेरिकी कर्मचारी और एक अतिरिक्त अमेरिकी ठेकेदार घायल हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…