ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख…

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख…

नई दिल्ली, 23 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक कमजोरी के साथ कारोबार करके बंद हुए। हालांकि इसके पहले यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार करके बंद होने में सफल रहे थे। एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख बना नजर आ रहा है। एशिया के आधे से अधिक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 1.60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 530.49 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,030.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 65.90 अंक यानी 1.65 प्रतिशत टूट कर 3,936.97 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 190.15 अंक यानी 1.60 प्रतिशत के गिरावट के साथ 11,669.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने और उसके बाद ब्याज दरों को लेकर सख्त कमेंट्री करने की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में आ गए। इसके साथ ही अमेरिकी वित्त मंत्री जेलेट येलेन के यूनिवर्सल डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम पर दिए गए बयान के कारण भी वॉल स्ट्रीट में निगेटिव माहौल बन गया। येलेन ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिकी प्रशासन यूनिवर्सल डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम पर विचार नहीं कर रहा है। जबकि निवेशक लंबे समय से इस स्कीम को शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे थे।

कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ अमेरिका में ब्याज दरें 5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 1 साल में 9 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। कल ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से की गई कमेंट्री में इस बात का संकेत भी दिया गया कि जब तक महंगाई की दर 2 प्रतिशत के स्तर तक नहीं पहुंच जाती, तब तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है। इस सख्त कमेंट्री के कारण अमेरिकी बाजार मजबूती से खुलने के बावजूद दबाव में आकर कारोबार करने लगे।

यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.40 अंक की तेजी के साथ 7,566.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,131.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.14 अंक की मामूली उछाल के साथ 15,216.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.37 प्रतिशत टूट कर 17,095 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,407.54 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,215.66 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,265.26 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। भारतीय बाजार में भी आज शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख बना हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फिलहाल लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 119.02 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,710.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,837.48 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,590.84 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 79.14 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की उछाल के साथ 6,691.61 कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…