दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके…
नई दिल्ली, 22 मार्च । मंगलवार रात 10 बजे के करीब देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और यह झटके लोगों ने काफी देर तक महसूस किए। राजधानी दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर सहित चंडीगढ़ में लोगों ने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया। जानकारी के मुताबिक रेक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता मापी गई और इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश में बताया जा रहा है।
राजस्थान और पंजाब में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोग सोने की तैयारी में जुटे हुए थे कि तभी अचानक उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। जिसके बाद लोग जल्दी-जल्दी घर से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। फिलहाल अभी तक कही से भी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बता दें कि, इस साल तीसरी बार राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तीन महीने के अंदर दिल्ली में तीन बार भूकंप के झटके हर कोई परेशान है। पंजाब में जालंधर के स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पर भूकंप के तीन बार झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आखिरी बार जो भूकंप आया वह काफी तेज था।
वहीं नोएडा के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह खाना खाकर सोने के लिए जा रहे थे, तभी उनके घर का सोफा हिलने लगा। जिसके बाद आस-पास के घरों से अवाज आने लगी। जिसके बाद वह घर से बाहर आ गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…